मुशहरी प्रखंड में आरटीपीएस सेवा को प्रभावी बनाने का निर्देश

  • Post By Admin on Feb 20 2025
मुशहरी प्रखंड में आरटीपीएस सेवा को प्रभावी बनाने का निर्देश

मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर सभी पंचायत कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस सेवा को शत-प्रतिशत सक्रिय रखते हुए आवेदनों का समय पर ऑनलाइन निष्पादन सुनिश्चित करें।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के प्रखंड प्रतिनिधि द्वारा 4 फरवरी 2025 को एक आवेदन देकर यह मांग की गई थी कि जाति, आवासीय, आय एवं अन्य प्रमाण पत्रों के लिए ग्रामीण स्तर पर ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को सुलभ बनाया जाए। इस मांग के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी पंचायत स्तर पर संचालित आरटीपीएस केंद्रों को पूरी तरह क्रियाशील रखा जाए ताकि आवेदकों को बिना किसी बाधा के सेवाएं मिल सकें।

सुदामा न्यूज़। मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर सभी पंचायत कार्यपालक सहायकों को निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस सेवा को शत-प्रतिशत सक्रिय रखते हुए आवेदनों का समय पर ऑनलाइन निष्पादन सुनिश्चित करें।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के प्रखंड प्रतिनिधि द्वारा 4 फरवरी 2025 को एक आवेदन देकर यह मांग की गई थी कि जाति, आवासीय, आय एवं अन्य प्रमाण पत्रों के लिए ग्रामीण स्तर पर ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को सुलभ बनाया जाए। इस मांग के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी पंचायत स्तर पर संचालित आरटीपीएस केंद्रों को पूरी तरह क्रियाशील रखा जाए ताकि आवेदकों को बिना किसी बाधा के सेवाएं मिल सकें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार, यह निर्देश इसलिए आवश्यक है ताकि लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो सकें और सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना पूरी तरह सफल हो। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को ससमय ऑनलाइन आवेदन निष्पादित करने का निर्देश दिया है, जिससे प्रमाण पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।  

इस आदेश की प्रति जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर को भी सूचनार्थ भेजी गई है।