अशोक धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने की पहल
- Post By Admin on Feb 13 2025
 
                    
                    लखीसराय : सुप्रसिद्ध इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर (अशोक धाम) में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। बुधवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट और अन्य अधिकारियों के साथ स्थल चयन के लिए मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर के उत्तर और दक्षिण दोनों ओर वाहन पड़ाव, शौचालय एवं स्नानागार, यात्रियों के ठहरने हेतु भवन व प्रतीक्षालय के निर्माण के लिए स्थल का चयन किया। साथ ही, भीड़भाड़ वाले दिनों में बी.एड. कॉलेज और म्यूजियम के पास भी वाहन पड़ाव की व्यवस्था तय की गई। जहां शौचालय और स्नानागार की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
अशोक धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना के तहत यह कदम उठाया गया है। निरीक्षण के दौरान एडीएम सुधांशु शेखर, वरीय उप समाहर्ता एस.डी. सिंह, पर्यटन विभाग के जे.ई., आर्किटेक्ट, मंदिर ट्रस्ट के प्रो. मनोरंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन सुविधाओं के निर्माण से अशोक धाम आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा और आराम मिलेगा। प्रशासन ने जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही है।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
    