विकास राशि की लूट के खिलाफ महागठबंधन का आक्रोश, समाहरणालय का करेंगे घेराव

  • Post By Admin on Apr 20 2025
विकास राशि की लूट के खिलाफ महागठबंधन का आक्रोश, समाहरणालय का करेंगे घेराव

लखीसराय : जिले में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार और सरकारी राशि की लूट के खिलाफ महागठबंधन के घटक दल सोमवार को सड़क पर उतरने जा रहे हैं। महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग समेत कई विभागों में विकास राशि की व्यापक लूट के विरोध में एकजुट होकर जिला समाहरणालय का घेराव किया जाएगा।

राजद, कांग्रेस, भाकपा, भाकपा (माले) और वीआईपी समेत सभी प्रमुख दलों के नेता और कार्यकर्ता आंबेडकर चौक विद्यापीठ से सुबह 11:30 बजे जुलूस की शक्ल में मार्च निकालेंगे, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा।

महागठबंधन नेताओं का कहना है कि शिक्षा विभाग में करोड़ों की राशि बिना किसी कार्य के ही निकाल ली गई है। कई स्कूलों में भवन निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ, फिर भी पूरी राशि खर्च दिखा दी गई। वहीं कई जगह आधा-अधूरा काम कर योजनाओं को पूर्ण बताकर पूरी राशि डकार ली गई।

इसी प्रकार नल-जल योजना, बिजली, स्वास्थ्य और पंचायती राज विभाग में भी भ्रष्ट अधिकारियों, ठेकेदारों और दलालों की मिलीभगत से विकास योजनाओं की राशि का दुरुपयोग किया गया है।

नेताओं ने आरोप लगाया कि जब इन घोटालों की ओर विपक्ष ने ध्यान दिलाया, तो प्रशासनिक स्तर पर हड़बड़ी में घोटाले छिपाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। कई जगहों पर गुपचुप तरीके से कार्य कराया जा रहा है, जिससे जनता में सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रशासन भ्रष्टाचारियों को राजनीतिक दबाव में बचा रहा है?

महागठबंधन नेताओं – राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ‘अनीश’, भाकपा सचिव हर्षित यादव, भाकपा (माले) सचिव शंकर राम और वीआईपी जिलाध्यक्ष सकलदेव बिंद ने चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन ने निष्पक्ष जांच नहीं कराई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा राज्य प्रभारी जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक फुलेना सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता करेंगे। कम्युनिस्ट नेता व अधिवक्ता रजनीश कुमार ने शुरुआत से ही इन मामलों को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई है।