उर्दू भाषा पर भाषण प्रतियोगिता का उद्घाटन

  • Post By Admin on Dec 20 2024
उर्दू भाषा पर भाषण प्रतियोगिता का उद्घाटन

सीतामढ़ी : जिले के कमला बालिका माध्यमिक विद्यालय डुमरा में जिला उर्दू कोषांग के तत्वावधान में उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता का उद्घाटन बीते गुरुवार को अपर समाहर्ता सह वरीय पदाधिकारी (उर्दू) कुमार धनंजय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुवाद पदाधिकारी (उर्दू) और प्रभारी पदाधिकारी शफी अहमद, जिला उर्दू कोषांग के अन्य सदस्य, मदरसा के प्रतिनिधि और शैक्षिक जगत के कई सम्मानित व्यक्ति भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कुमार धनंजय ने कहा, “उर्दू भाषा भारतीय एकता का प्रतीक है। उर्दू की मिठास और इसकी सांस्कृतिक समृद्धि ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को सशक्त किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि उर्दू के प्रोत्साहन हेतु ऐसे आयोजनों का महत्व अत्यधिक है। उन्होंने कहा, “उर्दू बिहार की द्वितीय राजभाषा है और इसके विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए।"

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न स्तरों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तीन प्रमुख समूहों में विभिन्न विषयों पर भाषण दिए गए। जिसमें मैट्रिक/समकक्ष समूह – “तालीम की अहमियत” और “शराब सभी बुराइयों की जड़”, इंटर समकक्ष समूह – “सफाई की अहमियत” और “जल-जीवन-हरियाली” और ग्रेजुएशन समकक्ष समूह – “उर्दू ग़ज़ल की आवामी मकबूलियत” शामिल हैं।

सभी प्रतियोगियों ने विषय पर अपने विचार रखे और उर्दू भाषा के महत्व पर जोर दिया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कमला बालिका विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मो. कमरुल होदा, एम. आर. चिश्ती, प्रो. मसूद आलम उर्फ गौहर सिद्दीकी, मदरसा फैजे आम फुलवरिया बाजपट्टी के प्राचार्य मौलाना मो. मोतीउर्रहमान कासमी शामिल थे। मंच संचालन प्रो. गौहर सिद्दीकी ने किया।

कार्यक्रम में उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शफी अहमद, उर्दू अनुवादक मो. तबरेज आलम, मो. इलियास, मो. इकबाल आलम, मो. मुर्तुजा, तमीम अख्तर और अन्य उर्दू समर्थक उपस्थित थे। इसके अलावा कई शिक्षाविद, समाजसेवी और सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए।