राज्य खाद्य निगम गोदाम में चावल आपूर्ति कार्य का शुभारंभ

  • Post By Admin on Dec 30 2024
राज्य खाद्य निगम गोदाम में चावल आपूर्ति कार्य का शुभारंभ

लखीसराय : जिला मुख्यालय के बाजार समिति परिसर में स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम में चावल आपूर्ति कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन, एसएफसी के प्रबंधक संजय कुमार और कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक आलोक कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस प्रक्रिया के तहत, लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के घोसैठ और सदर प्रखंड के साविकपुर पैक्स से प्राप्त धान की अधिप्राप्ति के तहत 580 क्विंटल फोर्टीफाइड चावल गोदाम में गिराया गया।

यह आपूर्ति हलसी प्रखंड के बैजनाथ राइस मिल द्वारा की गई है। एसएफसी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि चावल आपूर्ति के कार्य में तेजी लाई जाएगी क्योंकि सीएमआर का रिसीविंग कार्ड शुरू हो चुका है। इसके साथ ही, मिलरों द्वारा स्वीकृति आदेश लिया जा रहा है, जिससे जल्द ही कार्य में गति आएगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन ने जानकारी दी कि लखीसराय जिले के 64 पैक्स समिति द्वारा धान की अधिप्राप्ति कार्य शुरू किया गया है। अब तक 8910.783 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और इस कार्य में लगातार वृद्धि हो रही है। इस मौके पर राइस मिल के प्रोपराइटर अनिकेश सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।