विभाजन विभीषिका पर आठ दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेने का आह्वान
- Post By Admin on Aug 14 2024

मुजफ्फरपुर : बुधवार को अप्पन पाठशाला मुक्तिधाम प्रांगण में विभाजन विभीषिका व हम विषय पर एक संवाद और आठ दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर निर्मला साहू, पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया, चंद्र मोहन खन्ना और शिवशंकर साहू ने संयुक्त रूप से किया। सभी ने भारत माता की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रदर्शनी बच्चों और आम जनता को स्वतंत्रता से पूर्व घटित ऐतिहासिक घटनाओं से अवगत कराएगी। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानियों को अपना आदर्श बनाएं, उनसे सीखें, और उनके जीवन मूल्यों को अपनाकर देश के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
महापौर निर्मला साहू ने प्रदर्शनी को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह बच्चों के मानस पटल पर गहरी छाप छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का उत्सव मनाने के साथ-साथ इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन सभी शैक्षणिक संस्थानों में होना चाहिए, ताकि बच्चे देश के भविष्य के रूप में इससे सीख लेकर इसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें।
विभाग संघ चालक चंद्र मोहन खन्ना ने विभाजन विभीषिका के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र और देश से बढ़कर कुछ नहीं है। उन्होंने सभी को देश के लिए संकल्पित और समर्पित होकर कार्य करने की सलाह दी, और कहा कि हर कार्य में देश को प्रथम मानना चाहिए।