बस और बाइक की टक्कर में मौके पर हुए एक व्यक्ति की मौत, दो जख्मी
- Post By Admin on Nov 02 2024

लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय मुंगेर एनएच 80 पर खावा चंद्रटोला के समीप एक बस द्वारा बाइक में टक्कर मारने से बाइक सवार तीन व्यक्ति में से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई l जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए l घायलों को पुलिस एवं स्थानीय लोगों के मदद से पहले सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया l जहाँ घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया l मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के पुलिस द्वारा बस की पहचान का प्रयास किया जा रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर जिले के हेमजापुर ओपी थाना क्षेत्र के बम बम साहनी के पुत्र प्रीतम सहनी अपने दो अन्य साथी के साथ बाइक से जा रहे थे l वहीं जख्मी दोनों की पहचान हेमजापुर के ही राजकुमार साहनी के पुत्र शुभम कुमार एवं कृष्ण मुरारी चौधरी के पुत्र अभिनंदन कुमार के रूप में हुई है l