लागोरी संघ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की रणनीति तय

  • Post By Admin on May 25 2025
लागोरी संघ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की रणनीति तय

लखीसराय : राज्य स्तरीय लागोरी प्रतियोगिता को लेकर लखीसराय लागोरी संघ की अहम बैठक रविवार को विष्णुपुर स्थित नव पवित्रम स्कूल परिसर में आयोजित की गई। संघ अध्यक्ष नीरज अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी 26-27 मई को बेगूसराय में होने वाली बालक अंडर-19 वर्ग की प्रतियोगिता के लिए रणनीति बनाई गई और जिले से प्रतिभागियों के चयन पर विस्तार से चर्चा हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीरज अग्रवाल, मनीष चंचल, मुनौवर सिंह, मनोज कुमार एवं अरविंद कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। संचालन अरविंद कुमार भारती ने किया। बैठक में वक्ताओं ने लागोरी (पिठ्ठू) खेल की लोकप्रियता और इसके विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। पूर्व प्रमुख मनीकांत जी ने बताया कि यह पारंपरिक खेल ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यंत लोकप्रिय है और युवाओं में उत्साह व ऊर्जा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

वरिष्ठ प्रशिक्षक रवीशंकर जी ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष जोर देते हुए बेहतर परिणाम के लिए ठोस प्रयास करने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय स्तर पर जिले की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लखीसराय से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भेजने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, प्रोफेसर मनोज कुमार ने खेल को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी सिफारिश की ताकि युवाओं में खेल के प्रति रुचि और बढ़े।

बैठक का समापन भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। संघ ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर लागोरी खेल को और आगे बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने का संकल्प भी लिया है।