जनसुराज की अहम बैठक संपन्न, 22 फरवरी को जनसभा की तैयारी तेज
- Post By Admin on Feb 18 2025

मुजफ्फरपुर : जनसुराज पश्चिमी संगठन जिला की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को जनसुराज कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पश्चिमी जिला अभियान समिति के संयोजक लालन यादव ने की, जबकि संचालन पश्चिमी जिला के संगठन महासचिव रंजीत कुमार तिवारी ने किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 22 फरवरी को भारत सरकार के पूर्व मंत्री और जनसुराज के वरिष्ठ सदस्य श्री देवेन्द्र यादव की प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों पर चर्चा करना था। इसके साथ ही पश्चिमी जिला संगठन के विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनसभा का आयोजन पी.के. मिशन पब्लिक स्कूल, नारियार मन चौक, निकट एन.एच. -28 (आईटीआई) पर किया जाएगा।
बैठक में जनसुराज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष श्री इंद्र भूषण सिंह अशोक, महासचिव सुदर्शन मिश्र, प्रदेश सचिव कुमार शांतनु, जिला प्रवक्ता दिलीप भारती, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मीरा कुमैदी, महिला जिला अध्यक्ष उषा सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे, जिला सचिव रंजना कुमारी, पश्चिमी जिला युवा अध्यक्ष नूर आलम, पश्चिमी जिला प्रवक्ता राहुल राज और साहेबगंज संगठन महासचिव सुधीर कुमार का नाम शामिल है।
इसके अलावा, जनसुराज के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ महिला नेत्री स्वर्णिमा सिंह तथा सक्रिय सदस्य विभात कुमार और राजीव कुमार भी बैठक में मौजूद थे। सभी ने जनसभा को सफल बनाने के लिए अपनी सहमति और योगदान की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
बैठक के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।