सरकारी योजनाओं का लेना है लाभ तो जल्द कराएं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन, समय सीमा सीमित

  • Post By Admin on Apr 30 2025
सरकारी योजनाओं का लेना है लाभ तो जल्द कराएं फॉर्मर रजिस्ट्रेशन, समय सीमा सीमित

लखीसराय : केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी पहचान फार्मर रजिस्ट्री के तहत सत्यापित की जाएगी। जिले के 36 राजस्व गांवों में नए सिरे से फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य फर्जी किसानों की पहचान कर सरकारी लाभ से उन्हें अलग करना और वास्तविक किसानों तक सहायता पहुंचाना है।

जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी योजना या सहायता राशि का लाभ फार्मर रजिस्ट्री रिपोर्ट पर आधारित होगा। जिन किसानों की पहचान रजिस्ट्री में नहीं होगी, वे सरकारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं। इसलिए किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और खुद के नाम से जमीन की जमाबंदी जैसे जरूरी दस्तावेजों के साथ समय पर रजिस्ट्रेशन कराएं।

फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और राजस्व कर्मचारियों की निगरानी में किया जा रहा है। अभी तक जिले के लगभग 800 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। बड़हिया प्रखंड के जैतपुर, गंगासराय, हलसी के प्रतापपुर व हलसी, लखीसराय के रेहुआ व बालगुदर, चानन के रामपुर व संग्रामपुर, सूर्यगढ़ा के सलेमपुर व अरमां, तथा पिपरिया के रामचंद्रपुर व वलीपुर में रजिस्ट्री कार्य पहले ही पूर्ण किया जा चुका है।

वर्तमान में जिले के बड़हिया, पिपरिया, सूर्यगढ़ा, चानन, हलसी और लखीसराय सदर प्रखंड के कुल 36 गांवों में रजिस्ट्री की प्रक्रिया चल रही है। इन गांवों में कार्य पूर्ण होने के बाद अन्य गांवों में भी यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्रशासन की ओर से किसानों से अपील की गई है कि वे जागरूकता दिखाएं और समय रहते फार्मर रजिस्ट्री में अपना नाम दर्ज कराएं ताकि उन्हें भविष्य में किसी योजना से वंचित न होना पड़े।