शाखा रूपी टावर हर गांव में हो तो राष्ट्रभक्ति की आवाज सुगमता से सुनाई पड़ेगी : शरद राव खंडेलकर

  • Post By Admin on Feb 10 2025
शाखा रूपी टावर हर गांव में हो तो राष्ट्रभक्ति की आवाज सुगमता से सुनाई पड़ेगी : शरद राव खंडेलकर

लखीसराय : जिले के नया बाजार केआरके मैदान में रविवार को केशव तरुण व्यवसाय संयुक्त शाखा में एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र से पहुंचे वरिष्ठ संघ प्रचारक शरद राव खंडेलकर ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक गांव में शाखा रूपी टावर स्थापित किया जाए, तो राष्ट्रभक्ति की आवाज हर कोने में आसानी से सुनाई देगी। 

उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि जैसे संचार कंपनियां नेटवर्क की क्षमता और टावरों की संख्या बढ़ाकर कॉल ड्रॉपिंग की समस्या हल करती हैं, वैसे ही संघ की आवाज को समाज के हर क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए नियमित शाखाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

शरद राव खंडेलकर ने संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि 1925 में विजयदशमी को स्थापित हुआ संघ आज समाज के हर क्षेत्र में फैला हुआ है और हिंदू एकता को मजबूत करने के लिए संघ ने अपना कार्य प्रारंभ किया था। उन्होंने कहा कि डॉ. हेडगेवार का मानना था कि हिंदू संगठन के आधार पर ही देश को सशक्त किया जा सकता है।

सन् 1997 से 2004 तक दक्षिण बिहार के सह प्रांत एवं प्रांत प्रचारक के रूप में कार्य कर चुके शरद राव खंडेलकर ने कहा कि संघ में हर वर्ग के लोग जुड़ सकते हैं और यह व्यक्ति निर्माण का कार्य शाखा के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने संगठन के तीन महत्वपूर्ण चरणों का उल्लेख किया – विरोध, अवहेलना और अपेक्षा और कहा कि अच्छे कार्यकर्ताओं के द्वारा ही संघ बढ़ता है।

संघ के वर्तमान कार्यों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया कि आज संघ के 34 बड़े संगठन देशभर में सामाजिक कार्यों में प्रभावी रूप से कार्य कर रहे हैं। संघ की सावधानी और सज्जन शक्ति को जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि संगठन को और भी मजबूती मिले।

कार्यक्रम में सह प्रांत प्रचारक आशीष कुमार, नगर सहसंचालक विक्रम कुमार, विभाग सेवा प्रमुख राजेश कुमार गुप्ता, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख मधुसूदन कुमार, दिनेश कुमार, हरिनंदन पासवान, कविंद्र कुमार, रूपेश कुमार और मंतोष कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।