पति ने पत्नी को पकड़ा प्रेमी के संग, गांव वालों की मौजूदगी में करवा दी शादी
- Post By Admin on Dec 19 2024

सहरसा : सहरसा जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र से एक बेहद ही अनोखा और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी को अपने प्रेमी के साथ घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद पति ने दोनों की शादी करा दी।
दरअसल यह पूरा मामला रहुआ तुलसियाही गांव का है। जहां पति ने 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनके तीन बच्चे भी हैं। पत्नी का अफेयर गांव के ही एक शादीशुदा युवक के साथ चल रहा था जो पूर्व वार्ड सदस्य था। सोमवार देर रात पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद गांव वालों की मदद से उन्होंने दोनों की शादी करवा दी। इस घटना के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि दोनों ने अपनी इच्छा से शादी की है और वे बालिग हैं। पति द्वारा इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने कहा कि यह एक अजीब और असामान्य घटना है लेकिन दोनों पक्षों ने अपनी इच्छा से शादी की है और इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को शादी करने की अनुमति दी।