प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने भागलपुर पहुंचे लखीसराय के सैकड़ों किसान
- Post By Admin on Feb 24 2025
 
                    
                    लखीसराय : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लखीसराय जिले से सैकड़ों किसानों का दल बस के माध्यम से भागलपुर रवाना हुआ। सम्मान राशि के लिए चयनित किसानों को जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों से ले जाया गया और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई थी, जिनकी निगरानी कृषि समन्वयकों द्वारा की गई। वहीं, आत्मा के लेखापाल पंकज पांडे ने जानकारी दी कि यात्रा के दौरान किसानों के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से किसानों को बसों के माध्यम से लाया गया, जिनमें हलसी प्रखंड परिसर, सदर प्रखंड परिसर, रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के तेतरहट, पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के वलीपुर और बड़हिया किसान भवन से 50-50 किसानों के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। वहीं, चानन प्रखंड क्षेत्र के 100 किसानों और सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के 150 किसानों को भी अलग-अलग बसों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया।
इस आयोजन को लेकर किसानों में उत्साह देखा गया, वहीं जिला प्रशासन ने उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए समुचित प्रबंध किए। इस कार्यक्रम में किसानों को उनकी सम्मान राशि प्रदान करने के साथ-साथ कृषि क्षेत्र में नई योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों के इस उत्साहपूर्ण भागीदारी से लखीसराय जिले में कृषि क्षेत्र को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
 
                            .jpg) 
    .jpg) 
    