लखीसराय-जमुई सीमा पर भीषण सड़क हादसा : तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
- Post By Admin on Jul 31 2025

लखीसराय : लखीसराय-जमुई सीमा के नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद एक ऑटो से लखीसराय लौट रहे थे और उनका ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दो छात्रों को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान पंकज कुमार और सरोज कुमार (दोनों समस्तीपुर निवासी) एवं साहिल कुमार (चंडी, नालंदा निवासी) के रूप में हुई है। वहीं, घायल छात्रों में अंकित गुप्ता (सिवान) और अजीत यादव (सिवान) शामिल हैं। सभी छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर में पढ़ते थे।
घटना के बाद तेतरहाट थाना व जमुई पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया, क्योंकि यह क्षेत्र दोनों जिलों की सीमा पर स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिससे पुलिस के लिए जांच में और चुनौती खड़ी हो गई है।
जैसे ही हादसे की सूचना शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज को मिली, कॉलेज के प्राचार्य और छात्र बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। छात्रों की असामयिक मौत से पूरे कॉलेज परिसर में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर ट्रकों की अनियंत्रित पार्किंग पर रोक लगाने और दुर्घटनास्थल पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।
यह हादसा न केवल छात्र समुदाय बल्कि पूरे जिले के लिए एक मर्मांतक क्षति है, जिसने युवा भविष्य की संभावनाओं को असमय समाप्त कर दिया।