संग्रहालय भवन में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
- Post By Admin on May 24 2024
.jpg)
लखीसराय : शुक्रवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत लखीसराय संग्रहालय के सभागार में सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिले के कुल 17 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, मार्गदर्शक, शिक्षकगण तथा अभिभावकों सहित कुल 285 लोगों ने शिरकत किया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संग्राहलयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले छः दिनों में आप सबों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता निभाया। जिसका परिणाम पारितोषिक के रूप में आप सबों ने प्राप्त किया।
आज के समापन समारोह के अवसर पर संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने विगत छः दिनों से आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुल 17 विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के परिणामों की घोषणा करते हुए वर्णवार, विधावार कुल तीन स्तरों में विभक्त सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप धरोहर प्रतीक चिन्ह, मेडल एवं प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त इन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र से सम्मानित करते हुए भविष्य बेहतर करने की प्रेरणा के साथ उनका हौसला बढ़ाया।
डॉ. यादव ने सम्पूर्ण साप्ताहिक कार्यक्रम में मंच का कुशलतापूर्वक संचालन कर रहे और हर स्तर पर महत्वपूर्ण सुझाव व सहयोग के साथ अहम भूमिका निभाने वाले मनोज कुमार चौधरी (वरीय शिक्षक ) +2 उच्च विद्यालय खुटहा, श्रीमती रश्मि प्रभार (वरीय शिक्षिका) श्री रामेश्वर सिंह +2 उ.वि. बालगुदर, लखीसराय, परिणाम तैयार करने में भूमिका रही, श्री संजय कुमार (वरीय शिक्षक), श्रीमती संजू कुमारी, श्री रंजन कुमार (निदेशक) प्रज्ञा विद्या विहार जिन्होंने कार्यक्रम में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। उन सबों के साथ विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया, तथा सबों के प्रति आभार प्रकट किया।
आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सभी आगंतुकों सहित निर्णायक मंडल सभी सदस्यों को अंगवस्त्र सहित पर्यावरण की दिशा में एक नवीन पहल करते हुए पर्यावरण जागरुकता के प्रतीक स्वरूप पौधा भेंट किया गया।
कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने में श्री पंकज भारती, श्री निर्भय भारद्वाज, प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार, श्रीमती रश्मि प्रभा के संगीत ने अलग ही बाँध दिया। मौके पर शिक्षक श्री मधुसूदन प्रसाद, श्री वासुकीनाथ सिंह सहित संग्रहालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।