आरडीएस कॉलेज में होली मिलन समारोह आयोजित
- Post By Admin on Mar 12 2025

मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बुधवार को सम्मान समारोह सह होली-मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘मिनर्वा क्लब’ के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मिनर्वा क्लब की संयोजिका और महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अनिता सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्या प्रो. अनिता सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार समाज में प्रेम और सद्भावना फैलाने का प्रतीक है। होली जीवन और प्रकृति में उल्लास का संचार करती है और यह केवल बाहरी रंगों से ही नहीं, बल्कि अंदरूनी भावनाओं और विचारों से भी हमें रंगने का संदेश देती है।
इस अवसर पर ‘मिनर्वा क्लब’ और कार्यक्रम के बारे में प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के पहले चरण में दर्शन विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और सेवानिवृत्त प्राध्यापिका डॉ. इन्दिरा कुमारी को मिनर्वा क्लब की ओर से विदाई सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डॉ. प्रियंका दीक्षित को मिनर्वा क्लब की नई संयोजिका के रूप में नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्राचार्या प्रो. अनिता सिंह ने शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों और दैनिक कर्मियों को गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सभी शिक्षकों और कर्मियों ने एकजुट होकर परस्पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक होली गीत गाए, जिससे पूरे महाविद्यालय परिसर में उल्लास और हर्षोल्लास का माहौल बना।
इस उत्सव में महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता, प्रो. संजय कुमार सुमन, प्रो. नीलिमा झा, प्रो. राम कुमार, प्रो. रवीन्द्रनाथ ओझा, प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. एम.एन. रजवी, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. आनन्द प्रकाश दूबे, डॉ. सौरभ राज, डॉ. रजनीकान्त पाण्डेय, डॉ. प्रियंका दीक्षित, डॉ. कृतिका वर्मा, डॉ. नियाज अहमद, डॉ. हसन रजा, डॉ. जयदीप घोष, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. आशीष कुमारी कान्ता, डॉ. आशुतोष मिश्रा, डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ. भगवान कुमार, डॉ. चौधरी संजय कुमार, डॉ. चन्द्रकिशोर झा, डॉ. स्नेहलता, डॉ. आमोद कुमार, डॉ. सूरज कुमार, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. अमिता त्रिवेदी, डॉ. कुमारी वन्दना, डॉ. पूनम, डॉ. भैरवी और अन्य शिक्षकों के अलावा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी और दैनिक कर्मी भी उपस्थित रहे।