बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरे हिंदू संगठन
- Post By Admin on Dec 05 2024

धनबाद : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है। धनबाद में भी हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया। बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्य रणधीर वर्मा चौक पर एकत्र हुए और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भगवा झंडा थामे हुए थे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद सभी ने रणधीर वर्मा चौक से पदयात्रा निकाली। जिससे पूरे इलाके में प्रदर्शन का असर दिखा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर तत्काल कार्रवाई करे और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालने की अपील भी की, ताकि वहां के हिंदू समुदाय को उनके मूल अधिकार मिले और धार्मिक उत्पीड़न को रोका जा सके। हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य बांग्लादेश में हो रहे जघन्य अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाना और भारतीय सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करना था।