कोलकाता गैंगरेप एवं हत्या के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग

  • Post By Admin on Aug 18 2024
कोलकाता गैंगरेप एवं हत्या के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च, ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग

पूर्वी चंपारण । मधुरेश प्रियदर्शी : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डॉ. मोमिता देबनाथ की गैंगरेप के बाद निर्ममता पूर्वक की गई हत्या के खिलाफ बिहार में भी लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार की शाम पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में स्वास्थ्यकर्मियों, समाजसेवियों एवं युवाओं ने संयुक्त रुप से कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में शामिल लोग मृतका को न्याय दिलाने, दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. केसरिया मिड्ल स्कूल से निकला कैंडल मार्च पितांबर चौक होते हुए देवीगंज तक पहु़ंचा.

कैंडल मार्च में शामिल महिला नेत्री रुपम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी इस्तीफा नहीं देती हैं तो केंद्र सरकार को उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पश्चिम बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए. कैंडल मार्च में ए एन एम श्रीकांती देवी, तनुजा कुमारी, छात्र नेता धनंजय कुमार, समाजसेवी संजय प्रसाद, युवा नेता ऋतुराज शर्मा एवं रवि जायसवाल सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.