विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य मेला और सेवा पखवाड़ा का आयोजन, तैयारी तेज
- Post By Admin on Jul 03 2025

लखीसराय : आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले में स्वास्थ्य मेला सह मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 27 जून से 10 जुलाई तक सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसंख्या स्थिरता को लेकर लोगों में व्यापक जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
इस संबंध में डीसीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को चरणबद्ध ढंग से पूर्व नियोजन के साथ संचालित किया जा रहा है। 16 जून से 26 जून तक पूर्व योजना चरण के तहत तैयारी की गई, जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपतियों की पहचान की जा रही है। उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जा रहा है, जहां नि:शुल्क परिवार नियोजन सेवाएं जैसे अंतरा इंजेक्शन, पीपीआईयूसीडी, छाया, माला-एन, कंडोम और नसबंदी-बंध्याकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
सेवा पखवाड़ा अभियान में जीविका समूहों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। सीएम और सीएनआरपी समुदाय में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं और आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सेवा को प्रभावी बनाने में जुटे हैं।
परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के लिए जिले में कुल 575 बंध्याकरण, 40 नसबंदी, 1140 आईयूसीडी और 1285 अंतरा इंजेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
11 जुलाई को जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों पर विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें “छोटा परिवार, सुखी परिवार” और “18 वर्ष से पहले विवाह नहीं” जैसे संदेशों के साथ गर्भनिरोधक साधनों का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रखंडों में संबंधित विभागों के साथ बीडीओ की अध्यक्षता में समन्वय बैठकें की जा रही हैं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, विकास मित्र, जीविका, आईसीडीएस और समाज कल्याण विभाग शामिल हैं।