हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

  • Post By Admin on Nov 19 2024
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय के सभागार में सिविल सर्जन सह सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तर के अधिकारियों सहित सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार शर्मा ने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दी जा रही सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। इसमें बाह्य कक्ष सेवा, टेलीमेडिसिन, दवाओं की उपलब्धता, पैथोलॉजी जांच, पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफरल की स्थिति, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और उपचार की जानकारी शामिल थी। भव्या टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को भव्या पोर्टल का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि अब सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों का इलाज ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

सिविल सर्जन ने आमजन से अपील की कि अस्पताल जाते समय मोबाइल और आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर जाएं। इससे आभा आईडी बनाई जाएगी जो मरीजों के इलाज का डिजिटल रिकॉर्ड प्रदान करती है और देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाती है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम से कम 125 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। वहीं कैंसर से संबंधित शुरुआती लक्षणों और उनके उपचार के बारे में एक चिकित्सा अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी और सुलभ बनाने पर जोर दिया गया।