बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम

  • Post By Admin on Nov 14 2024
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम

लखीसराय : जिले में धरती आबा जनजातीय गौरव उत्कर्ष दिवस के आयोजन को लेकर गुरूवार को जिला पदाधिकारी ने लखीसराय संग्रहालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी शिरोमणि बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस विशेष दिवस का आयोजन बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। बिरसा मुंडा को धरती आबा के नाम से भी जाना जाता है और उनकी जयंती को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर 2024 को जमुई जिले में बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण करने से होगी।

धरती आबा जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत 15 नवंबर 2024 से होगी और यह 26 नवंबर 2024 (संविधान दिवस) तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत लखीसराय जिले के चौरा राजपुर से होगी, जबकि इसका समापन राजघाट कोल में किया जाएगा। इस दौरान सभी विभागों के पदाधिकारी जनजातीय क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का गैप एनालिसिस करेंगे और योजनाओं से वंचित लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्रदान करेंगे।

लखीसराय जिले में धरती आबा जनजातीय गौरव उत्कर्ष दिवस की शुरुआत 15 नवंबर 2024 को श्री किशुन गांव में फुटबॉल मैत्री मैच से होगी। इसके बाद 16 टीमों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 51,000 रुपये, द्वितीय स्थान को 31,000 रुपये, और तृतीय स्थान को 21,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

यह कार्यक्रम जनजातीय क्षेत्र में सामूहिक जागरूकता और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक होगा और बिरसा मुंडा की जीवित धरोहर और उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।