रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
- Post By Admin on Jan 23 2025

लखीसराय : आदर्श दुर्गा पूजा समिति न्यास बोर्ड कजरा के तत्वावधान में बुधवार को राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कजरा बाजार से शुरू होकर खैरा महसोनी ग्राम स्थित ठाकुरबाड़ी और माधोपुर बजरंगबली मंदिर तक निकाली गई इस यात्रा में 101 कुंवारी कन्याओं ने अपने माथे पर कलश लेकर जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
कलश यात्रा का शुभारंभ लोजपा के नेता रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह और नदी कान्ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ने धर्म ध्वजा फहराकर किया। यात्रा के दौरान सुसज्जित रथ, वाद्ययंत्र और जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
इस भव्य कलश यात्रा में न्यास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव नीरज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष बंटी कुमार, और सदस्य राहुल कुमार, विक्की कुमार, प्रणव कुमार, संजय पासवान, सुबोध कुमार, अजय कुमार और पंकज कम समेत सैकड़ों रामभक्तों ने भाग लिया।