राज्य स्तरीय अंडर-19 ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया खिलाड़ियों का स्वागत

  • Post By Admin on Nov 04 2024
राज्य स्तरीय अंडर-19 ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया खिलाड़ियों का स्वागत

लखीसराय : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग और लखीसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खेल भवन में राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-19 बालक वर्ग ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस अवसर पर खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडली की देखरेख में खेल का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता से पहले, शहर के नया बाजार स्थित केआरके उच्च विद्यालय मैदान से विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों के साथ एक प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी नगर भ्रमण करते हुए गांधी मैदान में जाकर संपन्न हुई, जहां उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। प्रभात फेरी में शामिल सभी प्रतिभागी टीमें अपने-अपने जिलों की तख्ती के साथ 'जय बिहार' के जयघोष के साथ भाग ले रहे थे। समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं ने मनमोहक नृत्य-संगीत की प्रस्तुति देकर माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा मंच है जो यह सिद्ध करता है कि प्रदर्शन ही सफलता का आधार है, और खेल के मैदान में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता। खेल में निर्णय केवल आपकी परफॉर्मेंस पर निर्भर करते हैं। उन्होंने खेल प्राधिकरण द्वारा लखीसराय को मेजबानी का मौका देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपनी श्रेष्ठता साबित करेंगे और परिणाम को उसी भावना से स्वीकार करेंगे।

इस मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, वरीय उपसमाहर्ता ओम प्रकाश सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, शारीरिक शिक्षक सह उद्घोषक सुशांत कुमार, और जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव बादल कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।