प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन का भव्य आयोजन

  • Post By Admin on Jan 11 2025
प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन का भव्य आयोजन

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बीते शुक्रवार को प्रवासी सम्मान दिवस समारोह के दूसरे दिन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। इस आयोजन में लखीसराय जिले के प्रवासी नागरिकों ने ऑनलाइन और भौतिक माध्यम से सहभागिता की।

समारोह में लखीसराय की ऐतिहासिक धरोहरों जैसे रेलवे स्टेशन लखीसराय, क्यूल ब्रिज, लखीसराय संग्रहालय की जीवन्त कलाकृतियां, शहीद द्वार, किऊल नदी, सतसंडा पहाड़ और अशोक धाम को पीपीटी और लघु वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस प्रस्तुति ने प्रवासियों को उनके जन्मस्थान से जोड़ा और जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को उजागर किया।

प्रवासी नागरिकों ने लखीसराय के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मृणाल माधव ने श्रृंगी ऋषि धाम में शौचालय की व्यवस्था और जिले में पर्यटन एवं बैडमिंटन जैसे खेलों की संभावनाओं को बढ़ावा देने की अपील की। अमेरिका के डॉ. विनोद चौधरी ने स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं के विकास में मदद की पेशकश की। अमेरिका के नागमणि ने अपने जन्मस्थान की महत्ता और अपने माता-पिता के आशीर्वाद को अपनी सफलता का श्रेय दिया। आगरा की सीमा कुमारी ने लखीसराय स्टेशन की सफाई व्यवस्था सुधारने और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की बात की। पश्चिम बंगाल के विकास कुमार ने शहर में पार्क और सफाई पर ध्यान देने की अपील की। जबकि अमेरिका के रवि शंकर ने पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण और साइबर सुरक्षा जागरूकता पर जोर दिया। कोलकाता के हरिप्रसाद ने कार्यक्रम के प्रति आभार व्यक्त किया और सम्मानित होने पर अपनी खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शशि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीना नैंसी मुर्मू और अन्य अधिकारी एवं अतिथिगण उपस्थित रहे।