लखीसराय जिला स्थापना दिवस पर भव्य समारोह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन

  • Post By Admin on Jul 03 2025
लखीसराय जिला स्थापना दिवस पर भव्य समारोह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया उद्घाटन

लखीसराय : जिले के स्थापना के 32वें वर्षगांठ के अवसर पर गुरुवार को टाउन हॉल परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र भी उनके साथ उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान डिप्टी सीएम और जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में डीपीओ वंदना पांडे व आईसीडीएस की टीम ने पोषण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की जानकारी लाभुकों को दी।

कार्यक्रम में डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार सिन्हा, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, लिंग विशेषज्ञ किस्मत कुमारी और नवीन कुमार समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ी और उन्होंने स्टॉलों में खास रुचि दिखाई।

स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के समग्र विकास की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया। समारोह ने जिले की विकास यात्रा की एक सजीव झलक प्रस्तुत की।