छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर भव्य समारोह, हिंदू राष्ट्र की स्थापना का लिया संकल्प

  • Post By Admin on Feb 20 2025
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर भव्य समारोह, हिंदू राष्ट्र की स्थापना का लिया संकल्प

मुजफ्फरपुर : छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती के अवसर पर विश्व सनातन सेना, अंतर्राष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी और सनातन सेवा दल द्वारा संयुक्त रूप से जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिठनपुरा स्थित सरदार पटेल चिल्ड्रेंस पार्क में हुआ, जिसकी अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र प्रसाद सिंह ने की। 

कार्यक्रम का संचालन सनातन हिंदू वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विश्व सनातन सेना के तिरहुत संभाग प्रभारी अनिल कुमार ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुई। इसके बाद उपस्थित अतिथियों और आगंतुकों ने शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

अपने संबोधन में डॉ. विजयेश पाराशर ने कहा कि शिवाजी का शौर्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि औरंगजेब की मानसिकता आज भी जीवित है, जो देश के हर शहर और गांव में आतंक फैलाने का प्रयास कर रहा है, जिसे हम सभी को मिलकर नष्ट करना होगा। मनीष मिश्रा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर भारतीय नारी को जीजाबाई की तरह अपने बच्चों में शिवाजी जैसे शौर्य और संस्कारों का संचार करना चाहिए, ताकि देश सुरक्षित रह सके। वैभव मिश्रा ने कहा कि जब तक हमारी नई पीढ़ी शिवाजी के आदर्शों को नहीं अपनाएगी, तब तक सनातन पर हमले होते रहेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने कहा कि सनातन समाज को एकजुट होकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। रविंद्र प्रसाद सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि शिवाजी का शौर्य युवाओं में जागृत करना अत्यंत आवश्यक है ताकि भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाया जा सके।

कार्यक्रम में अरुण कुमार शर्मा, राजेश कुमार, और हरि किशोर सिंह सहित अन्य ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। समारोह के समापन पर शहर के प्रमुख स्थानों पर छत्रपति शिवाजी की मूर्ति स्थापित करने का संकल्प लिया गया। 

कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ हुआ, जो पंडित जगदीश भट्ट के नेतृत्व में की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार, पीयूष कुमार, मानव कुमार, शुभम कुमार, दीप भट्ट, दीपक कुमार, कुणाल कुमार, विकास चौबे, परमजीत कुमार समेत कई अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर सनातन और हिंदुत्व से संबंधित साहित्य की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।