ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने पांच सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

  • Post By Admin on Nov 19 2024
ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने पांच सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर : ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जगमोहन राम ने किया। प्रदर्शन में सैकड़ों पुलिस मित्र और ग्राम रक्षा दल के सदस्य शामिल हुए। जिन्होंने अपनी लंबित मांगों को सरकार के समक्ष रखा।

सभा को संबोधित करते हुए राजेंद्र राम, विकास शर्मा, पिंटू भगत, संजय मंडल, शिवानी कुमारी, पिंकी कुमारी, दानिश राजा, मुख्तार आलम, महेश साहनी और अन्य वक्ताओं ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य वर्षों से बिना किसी मानदेय के अपने-अपने क्षेत्रों में चौकीदारी का कार्य कर रहे हैं। वे लोगों को सुरक्षा प्रदान करते हुए अपनी जान जोखिम में डालते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही है।
वक्ताओं ने अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखा। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस मित्रों को मानदेय और दैनिक भत्ता दिए जाने, बिहार राज्य के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का दर्जा दिए जाने, चौकीदारी के लिए लाठी, टॉर्च और वर्दी मुहैया कराई जाने और जीवन सुरक्षा की गारंटी सहित अन्य सुविधाओं की मांग की गई।

वक्ताओं ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह बिहार सरकार भी पुलिस मित्रों को सभी सुविधाएं प्रदान करे, ताकि वे अपनी जिम्मेदारी को और बेहतर तरीके से निभा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो वे आने वाले दिनों में प्रदर्शन को और उग्र करेंगे और पटना में भी प्रदर्शन करेंगे। वक्ताओं ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो इसके लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार होगी।

संगठन के नेताओं ने अपने संघर्ष को तेज करने का भी आह्वान किया और कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे और राज्य की राजधानी पटना में प्रदर्शन कर सरकार से जवाब मांगेंगे।