राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने स्वर्गीय प्रोफेसर मसरूर अहमद के परिजनों से की मुलाकात
- Post By Admin on Mar 03 2025

समस्तीपुर : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज शहर के धरमपुर स्थित चकनूर रोड पर निजी दौरे के दौरान अपने पुराने साथी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सहपाठी रहे स्वर्गीय प्रोफेसर मसरूर अहमद के परिजनों से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे।
स्वर्गीय प्रोफेसर मसरूर अहमद बिरौली कॉलेज के प्रतिष्ठित प्रोफेसर रहे थे और वर्ष 2019 में उनका निधन हो गया था। इसी सिलसिले में राज्यपाल ने आज उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
अगवानी में मौजूद रहे शहर के कई गणमान्य व्यक्ति
राज्यपाल के आगमन पर उनकी अगवानी के लिए नगर निगम की मेयर अनीता राम और कई स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मेयर अनीता राम ने राज्यपाल को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मेयर ने बिहार में उच्च शिक्षा के संस्थानों के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि प्रदेश के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाएं और स्थानीय संस्थानों में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।
राज्यपाल के स्वागत के लिए स्वर्गीय प्रोफेसर मसरूर अहमद के परिजनों के अलावा समाजसेवी एजाजुल हक नन्हे, राजिउल इस्लाम रिज्जु, वार्ड पार्षद पति एहसानुल हक़ चुन्ने, जेनिथ सेंट्रल स्कूल के निदेशक मज़हर आलम, वार्ड पार्षद सुजय कुमार गुड्डू, मजहरूल हक, नीतीश कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
शिक्षा के महत्व पर राज्यपाल का बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा के संस्थानों का विस्तार किया जाना चाहिए ताकि यहां के छात्र-छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता महसूस न करें। यह न केवल प्रदेश के विकास में मदद करेगा, बल्कि छात्रों को उनके घर के पास ही अच्छे अवसर भी प्रदान करेगा।