भूमि सर्वे के दौरान ईमानदारी से कार्य करें सरकारी कर्मी : मुकेश सहनी
- Post By Admin on Sep 19 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा है कि सूबे में सरकार द्वारा शुरु किया गया भूमि सर्वेक्षण का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य शुरु किया गया है बशर्ते इसमें लगाए गये पदाधिकारी एवं कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक कार्य करें. वे गुरुवार को जिले के केसरिया में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले गुरुवार को केसरिया पहुंचने पर वीआईपी के नेता वरुण विजय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंपारण के प्रवेश द्वार जगीरहां में गाजे-बाजे एवं फूल माला के साथ श्री सहनी का भव्य स्वागत किया.
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने नवादा के घटना की चर्चा करते हुए कहा कि वहां की घटना दुखद है. प्रशासन को अविलंब इसके दोषियों पर करवाई करनी चाहिए,ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं घट सके.दिल्ली के ताजा राजनैतिक घटनाक्रम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपनी पार्टी के दूसरे नेता को सीएम बना कर यह साबित कर दिया है कि उन्हें कुर्सी से नहीं बल्कि जनता से प्यार है.
इस मौके पर चुन्नू सिंह, मुखिया चंद्रशेखर सिंह, उमेश सिंह एवं मो.सुल्तान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.