अग्निकांड का शिकार हुए परिवारों के बीच दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण
- Post By Admin on Feb 27 2023

मुजफ्फरपुर: जिले के मुरौल प्रखंड स्थित विध्याझाप पंचायत में हुए भीषण अग्निकांड में 22 महदालित परिवार के घर सहित रोजमर्रा के उपयोग में आनेवाली सभी वस्तुएं भी जल कर खाक हो गए हैं । ऐसे में उन परिवारों के वास्तविक परिस्थितियों से अवगत होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था गूंज, नई दिल्ली एवं डॉ. मोहन चौधरी मेमोरियल फाऊंडेशन ने उन बेसहारा हुए परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
इन संस्थाओं ने शोकाकुल परिवारों के बीच दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे कपड़े, बर्तन, बिछावन, कंबल, टॉर्च, चप्पल, बाल्टी, मग, मच्छरजाल आदि वस्तुओं का वितरण किया है । डॉ. मोहन चौधरी मेमोरियल फाऊंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार चौधरी ने उक्त वस्तुओं का वितरण किया ।
मौके पर बिहार विकलांग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष धर्मनाथ सिंह, विध्याझाप पंचायत के मुखिया विजय कुमार मिश्र, पंचायत समिति रूपक कुमार एवं अन्य ग्रामिण उपस्थित रहें।