बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, खुलेंगे दो और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेंटर
- Post By Admin on Mar 18 2025

पटना : विदेश मंत्रालय ने बिहार में जल्द ही दो नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का फैसला किया है। सोमवार को पटना स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि मधुबनी के राजनगर और मुजफ्फरपुर के बखरा के मुख्य पोस्ट ऑफिसों में 22 मार्च को यह केंद्र खुलेंगे। इसमें पासपोर्ट के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
राजनगर POPSK और बखरा POPSK के खुलने के बाद अब बिहार में कुल 37 पासपोर्ट सेवा केंद्र हो जाएंगे। दोनों पासपोर्ट सेवा केंद्र में हर रोज 45 आवेदन लिए जा सकेंगे। हालांकि, रोज लिए जाने वाले आवेदन की संख्या ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट पर निर्भर करेगी। बता दें कि सीवान स्थित पासपोर्ट केंद्र सबसे ज्यादा 85 आवेदन एक दिन में ले सकता है तो वही गोपालगंज में 55 आवेदन लिए जाते हैं।
केंद्र सरकार ने प्लान बनाया है कि बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में कम से कम एक पोस्टपोर्ट ऑफिस हो। यह लक्ष्य इसलिए रखा गया है ताकि आवेदनकर्ताओं को पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूर कागजात जमा करने के लिए अपने इलाके से ज्यादा दूर का सफऱ ना करना पड़े।
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र पासपोर्ट के लिए आवेदन लेता और उसे प्रॉसेस करता है। जबकि कागजातों की सत्यता की जांच और पासपोर्ट देने का काम आरपीओ के जरिए किए जाता है। हालांकि पासपोर्ट सेवा केद्र को यह पासपोर्ट के लिए प्रोसेसिंग, वेरिफिकेशन और पासपोर्ट निर्गत करने के सभी टास्क दिए जाते हैं। पुलिस वेरिफिकेशन में कम से कम 12-15 दिन का समय लगता है। आम तौर पर आवेदन देने के करीब एक महीने के अंदर आवेदनकर्ता को उसका नया पासपोर्ट मिल जाता है।