संदिग्ध हालात में घर में घुसी बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

  • Post By Admin on Feb 05 2025
संदिग्ध हालात में घर में घुसी बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

लखीसराय : जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के जखराज स्थान के निकट मंगलवार को एक नाबालिग बच्ची के संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर में घुस जाने का मामला सामने आया। बच्ची को पकड़कर गृहस्वामी आनंद किशोर उर्फ पिंटू यादव ने तत्परता दिखाते हुए 112 डायल पुलिस को सूचना दी और उसे उनके हवाले कर दिया।

पिंटू यादव के अनुसार, यह घटना शाम लगभग 4 बजे की है जब उन्होंने देखा कि एक करीब 12 वर्षीय बच्ची अचानक उनके घर में घुस आई थी। पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि उसका मूल निवास बाढ़ थाना क्षेत्र के रैली गांव में है। जबकि उसका ननिहाल मोकामा थाना क्षेत्र के मोलदियार टोला के वार्ड संख्या 11 में स्थित है।

बच्ची ने बताया कि उसके पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और वह अपनी मां के साथ मोकामा में ननिहाल में रहती है। वह वहीं के एक सरकारी विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा है। बच्ची ने यह भी बताया कि वह अपने ननिहाल की दो युवतियों के साथ लखीसराय आई थी। लेकिन वह यहां किस उद्देश्य से आई थी। इस बारे में वह स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता सकी।

गृहस्वामी पिंटू यादव ने बताया कि हाल ही में मानव तस्करी के एक मामले में कानपुर से बचाई गई नाबालिग बच्ची की खबर पढ़ने के बाद वे सतर्क हो गए थे। इस वजह से उन्होंने बच्ची की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत 112 डायल पुलिस को सूचना दी ताकि बच्ची को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।

इधर, 112 डायल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपनी कस्टडी में लिया और आगे की जांच के लिए टाउन थाना के हवाले कर दिया। पुलिस अब बच्ची के परिवार और उसके लखीसराय आने के उद्देश्य की जांच में जुट गई है। साथ ही इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं यह मामला मानव तस्करी या किसी अन्य अपराध से तो जुड़ा नहीं है।

पुलिस का कहना है कि बच्ची के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जाएगी ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।