मुजफ्फरपुर वासियों को 15 अगस्त को मिलेगी एक नई सौगात
- Post By Admin on Aug 03 2023

मुजफ्फरपुर: शहरवासियों को आगामी 15 अगस्त तक सीधे घरों तक पहुंचने वाली पाइपलाइन से किफायती और उचित मूल्यवर्धित गैस की सौगात मिल जाएगी। इस प्रयास के पीछे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की टीम का हाथ है । इस महत्वपूर्ण पहल का परिणामस्वरूप, मिठनपुरा और बेला इलाकों में गैस सप्लाई का काम शुरू होगा। पाइपलाइन के प्रेशर, लीकेज, और सुरक्षा की जांच का काम भी तेजी से प्रगति पर है, ताकि सेवा की शुरुआत होते ही किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक, नजफ रजा ने बताया कि अब तक 2500 घरों में मीटर लगाए गए हैं और टेस्टिंग का काम भी धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, मुजफ्फरपुर के नागरिकों को इस नई सुविधा के साथ उपहार देने की योजना तैयार है। शहर में तय किए गए कार्यों के अनुसार, करीब 90 फीसदी शहरी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का काम अब तक पूरा किया जा चुका है।