कोयलांचल में गैंगस्टर राहुल दुबे की दस्तक, तोपा कोलियरी में 20 राउंड गोलीबारी से दहशत
- Post By Admin on Nov 27 2024

रामगढ़ : झारखंड के अपराध जगत में गैंगस्टर राहुल दुबे की एंट्री ने सनसनी फैला दी है। तोपा कोलियरी में उनके गुर्गों द्वारा की गई 20 राउंड गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद राहुल दुबे ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली और अपने गिरोह की शुरुआत का ऐलान किया।
राहुल दुबे ने स्पष्ट किया कि उनका अमन साहू गैंग से कोई संबंध नहीं है और रामगढ़ में अब वे अपना स्वतंत्र गिरोह चलाएंगे। उन्होंने कोयला व्यवसायियों, बालू माफिया और जमीन दलालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके निर्देश के बिना कोई भी कार्य न करें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
तोपा कोलियरी में हुई गोलीबारी से इलाके में भय का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, राहुल दुबे जल्द ही कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों को निशाना बना सकते हैं। राहुल पर रामगढ़, रांची और हजारीबाग जिलों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि राहुल दुबे को ओरमांझी में भारत माला प्रोजेक्ट के साइट पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था लेकिन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह फिर से सक्रिय हो गया है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।