बदबू से धरोहर तक : पटना में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन
- Post By Admin on Sep 21 2025

पटना : कभी प्रेमचंद रंगशाला परिसर कूड़े के ढेर और बदबू से त्रस्त था। स्थानीय लोगों की ज़िंदगी नारकीय बन चुकी थी। कलाकारों के पूर्वाभ्यास स्थल पर जब रहना दूभर हो गया तो उन्होंने धरना दिया। गीत, नाटक और प्रदर्शन के ज़रिए अपनी आवाज़ बुलंद की। इस दौरान नगर निगम और पुलिस की ओर से उन्हें धमकियां भी मिलीं, केस में फंसाने की चेतावनी दी गई, जबकि ठेकेदार और प्रशासनिक अमला अपने पावर का प्रदर्शन करता रहा।
लगातार नौ दिनों तक चले आंदोलन के बाद आखिरकार पटना के कमिश्नर और स्थानीय विधायक ने पहल की। उन्होंने एक महीने में समाधान का भरोसा दिलाया। लोग मजबूरी में दुर्गंध झेलते रहे लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी। आज वही स्थान एक नई पहचान पा चुका है। लम्बे संघर्ष और इंतजार के बाद यहाँ ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी’ का उद्घाटन हुआ है। कभी कूड़े और गंदगी से बदनाम इलाका अब एक खूबसूरत धरोहर के रूप में सामने है।
स्थानीय नागरिकों और कलाकारों ने इसे अपनी जीत बताते हुए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।