रेल, सड़क, बिजली से आवास तक—पीएम मोदी ने दी बिहार को 13 हजार करोड़ की विकास सौगात

  • Post By Admin on Aug 22 2025
रेल, सड़क, बिजली से आवास तक—पीएम मोदी ने दी बिहार को 13 हजार करोड़ की विकास सौगात

गयाजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी गयाजी पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने राज्य को रेल, सड़क, बिजली, आवास, स्वास्थ्य और जलापूर्ति जैसी सुविधाओं से जुड़ी 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकासपरियोजनाओं की सौगात दी।

मगध विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। जनसभा में मगध क्षेत्र और आसपास के जिलों से भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे पूरा मैदान खचाखच भरा रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने गयाजी और दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस तथा वैशाली-कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बक्सर में 660 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, एनएच-31 के बख्तियारपुर से मोकामा खंड पर चार लेन सड़क, मुंगेर में नमामि गंगे योजना के तहत सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी, तथा औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद की जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने बेगूसराय में 8.15 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले सिमरिया पुल का उद्घाटन भी किया। यह पुल एनएच-31 पर बना है और पटना के मोकामा को बेगूसराय से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह पुल पुराने दो लेन वाले राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है, जिससे यातायात सुगम होगा और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के 4,260 और ग्रामीण क्षेत्रों के 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान पांच प्रमुख लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबी सौंपी गई, जिनमें तीन ग्रामीण और दो शहरी परिवार शामिल रहे।

कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग झंडे और पोस्टर लेकर मैदान में जुटने लगे थे। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके में पुख्ता इंतजाम किए गए।