दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपूर में आयोजित हुआ फ्री मेगा मेडिकल कैंप, हजारों मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

  • Post By Admin on Dec 09 2024
दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपूर में आयोजित हुआ फ्री मेगा मेडिकल कैंप, हजारों मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

समस्तीपुर : ताजपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में रविवार को एक फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। जिसमें समस्तीपुर, दरभंगा और पटना के प्रसिद्ध और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी। इस मेडिकल कैम्प का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था और हज़ारों मरीजों ने इस अवसर का लाभ उठाया। 

कैंप में बच्चों के डॉक्टर, हड्डी के विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिक), ईएनटी (कान, नाक, गला), दांतों के डॉक्टर, आंखों के विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट, आयुर्वेदिक डॉक्टर, गायनेकोलॉजिस्ट और फिजिशियन जैसे विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। इसके अलावा काउंसलर भी मौजूद थे। जो मरीजों के समस्याओं का समाधान करने और उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करने में सहायता कर रहे थे।

इस कैंप में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। मरीजों के बैठने और आराम के लिए उचित व्यवस्था की गई थी। जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो। इस मेडिकल कैंप में हज़ारों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और अपनी समस्याओं का समाधान किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हाजी मसूद हसन ने कहा, “यह कैंप पूरी तरह से मुफ्त है। हम सभी से निवेदन करते हैं कि आप और आपके परिवार के सदस्य इस कैंप में शामिल हों और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाएं और इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं। हमारा उद्देश्य है हर घर को स्वस्थ और हर व्यक्ति को खुशहाल बनाना है।"