वृद्धा आश्रम में लगा मुफ्त हेल्थ कैंप, 150 बुज़ुर्गों की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच

  • Post By Admin on Dec 07 2025
वृद्धा आश्रम में लगा मुफ्त हेल्थ कैंप, 150 बुज़ुर्गों की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की जांच

मुजफ्फरपुर : महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली संस्था सोशल वर्कर फॉर वुमन एम्पावरमेंट की ओर से रविवार को अखाड़ाघाट रोड स्थित वृद्धा आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लेकर बुज़ुर्गों की जांच की और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।

शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. ए.के. धीरज, दंत चिकित्सक डॉ. सैयद सैफ अली और डॉ. सना, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इराम तथा आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अरुण और डॉ. निरज ने अपनी सेवाएँ दीं। डॉक्टरों के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगभग 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

जांच के दौरान लाभार्थियों को चश्मा, आई ड्रॉप्स, आवश्यक दवाइयाँ और मल्टीविटामिन टैबलेट्स निःशुल्क प्रदान की गईं। सेवाएँ प्राप्त कर बुज़ुर्गों ने खुशी जाहिर की और उपस्थित डॉक्टरों को शॉल व फूल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में संस्था की संयोजक बबली कुमारी, तथा सदस्य पूनम गुप्ता, मीरा गुप्ता, उर्मिला कुमारी और जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। संस्था ने आगे भी ऐसे सामाजिक व स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने की बात कही।