सुखाड़ राहत दिलाने के नाम पर ठगी का पर्दाफाश, नकली कृषि सलाहकार गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 22 2025

लखीसराय : साइबर थाना ने एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक नकली कृषि सलाहकार को नवादा जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी नालंदा जिला निवासी शशिकांत कुमार उर्फ फोन्टी ने हलसी प्रखंड के किसानों को सुखाड़ राहत दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास किया।
गिरफ्तार आरोपी ने खुद को हलसी का कृषि सलाहकार अमित कुमार बताकर किसानों से पैसे वसूलने की कोशिश की। इसके अलावा, आरोपी ने पटना उच्च न्यायालय के एक न्यायधीश के पिता को भी अपने जाल में फंसाने का प्रयास किया। आरोपी ने बीते 8 फरवरी 2025 को एक अंजान मोबाइल नंबर से न्यायधीश के पिता को कॉल कर सुखाड़ का मुआवजा दिलवाने का झांसा दिया और उनसे पैसे की ठगी करने की कोशिश की थी।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक बैगन आर वाहन, 3 मोबाइल फोन, नगद 23,800 रुपये और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया कि वह पिछले तीन-चार वर्षों से साइबर ठगी कर रहा था और पहले भी जेल जा चुका है।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान और मानव सूचना के आधार पर आरोपी को नवादा जिले के टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह कई वर्षों से इस तरह की ठगी करता आ रहा था। साइबर थाना ने इस मामले में साइबर अपराध रिपोर्टिंग टॉल फ्री नंबर 1930 के माध्यम से शिकायतें प्राप्त की हैं और इस रैकेट के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है।