ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत चार वर्षीय बच्चा सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया आभार
- Post By Admin on Jul 04 2025

लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल आरपीएफ आउट पोस्ट बड़हिया के तत्वावधान में एक बार फिर "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के तहत सराहनीय मानवीय पहल देखने को मिली। शुक्रवार को गाड़ी संख्या 13332 (डाउन) में यात्रा कर रहे दरभंगा निवासी एक दंपति का चार वर्षीय पुत्र रास्ते में बिछड़ गया, लेकिन आरपीएफ और जीआरपी की तत्परता से कुछ ही समय में परिजनों से मिलवा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रेल मदद पोर्टल के जरिए एक जागरूक यात्री ने बड़हिया स्टेशन पर एक अकेले बच्चे की जानकारी दी। यात्री ने बच्चे को तुरंत स्टेशन पर तैनात जीआरपी कर्मियों को सौंप दिया। इस बीच बच्चे के माता-पिता, पंकज मिश्रा और उनकी पत्नी, जो हाथीदह से जसीडीह की यात्रा कर रहे थे, जैसे ही बच्चे की गुमशुदगी का पता चला, तुरंत एसीपी कर बड़हिया स्टेशन पहुंचे।
स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ प्रधान आरक्षी राकेश शर्मा और आरक्षी मनीष कुमार से पूछताछ के बाद परिजनों को बताया गया कि बच्चा जीआरपी की अभिरक्षा में सुरक्षित है। उन्हें जीआरपी कार्यालय ले जाया गया, जहां बच्चे ने अपने माता-पिता को पहचान लिया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद जीआरपी ने बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित धर्मसैनी गांव निवासी पंकज मिश्रा ने बताया कि यात्रा के दौरान उनका बेटा खेलते-खेलते गलती से दूसरे कोच में चला गया था। वे URH 31870833/31870834 नंबर के टिकट पर यात्रा कर रहे थे।
बच्चे की सकुशल वापसी पर यात्रियों और स्थानीय लोगों ने आरपीएफ और जीआरपी की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना की। रेलवे अधिकारियों ने भी कहा कि "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" जैसे अभियान यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।