चार दिवसीय वासंती छठ अनुष्ठान हुआ प्रारंभ, भक्तिमय माहौल

  • Post By Admin on Apr 01 2025
चार दिवसीय वासंती छठ अनुष्ठान हुआ प्रारंभ, भक्तिमय माहौल

लखीसराय :नेम निष्ठा से मनाए जाने वाले लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय अनुष्ठान वासंती (चैती) छठ को लेकर माहौल भक्तिमय हो उठा है। मंगलवार को पहले दिन नहाय-खाय को लेकर व्रतियों में विषेष उत्साह देखने को मिला। कददू भात भी इसे कहते है। पर्व को लेकर बाजारों में कददू अच्छी कीमत पर बिका। गंगा घाट पर भी अहले सुबह से ही स्नान को लेकर व्रतियों की आवाजाही देखी गई। 

किउल नदी से अवैध उत्खनन अब भी जारी 
लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना की पुलिस ने गष्ती के दौरान एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने में कामयाबी पायी है। पुलिस को यह सफलता एसआई रमेस पासवान के नेतृत्व में मिली है। स्वराज ट्रैक्टर संख्या बीआर 09 6005 को जब्त करते हुए उस पर लदा अवैध बालू भी जब्त कर लिया गया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार पंडित ने देते हुए बताया कि अवैध बालू उत्खन्न को लेकर पुलिस रात्रि गष्ती में सक्रिय है, जिसका नतीजा है कि बालू माफिया पुलिस की पकड़ में आ रहे है। 

नामजद अभियुक्त गिरफ्तार 
लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना की पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार पंडित ने बताया कि थाना कांड संख्या 34/25 में नामजद अभियुक्त मानो मांझी पिता स्व. शुद्धि मांझी को उसके घर से बीती रात्रि में पकड़ा गया था। वहीं इसके अलावा थाना कांड संख्या 28/25 में वासुदेव साह केक पुत्र टुनटुन कुमार नोनगढ़ निवासी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतू न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।