रामपुर पंचायत में सड़क का शिलान्यास, एनडीए नेताओं ने की भागीदारी

  • Post By Admin on Feb 15 2025
रामपुर पंचायत में सड़क का शिलान्यास, एनडीए नेताओं ने की भागीदारी

मुजफ्फरपुर : औराई विधानसभा क्षेत्र के रामपुर पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत रामपुर पीडब्ल्यूडी से संभूता तक सड़क का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम, संजीत सिंह, चांद मुखिया, आरजू, गजनफर, महादेव, कृष्ण मोहन समेत एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिलान्यास समारोह के दौरान नेताओं ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास कार्यों की सराहना की और विकास कार्यों में सरकार की सक्रिय भागीदारी की पुष्टि की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क नेटवर्क को सुनिश्चित करना है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सहूलियत होगी। इस कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए एनडीए नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी के योगदान को सराहा।