21 बेटियों का विवाह कराएंगे पूर्व सैनिक सुरेश शुक्ला

  • Post By Admin on Feb 22 2025
21 बेटियों का विवाह कराएंगे पूर्व सैनिक सुरेश शुक्ला

मुजफ्फरपुर : पूर्व सैनिक सुरेश कुमार शुक्ला ने समाज सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गरीब परिवारों की 21 बेटियों के विवाह में आर्थिक मदद प्रदान करने का संकल्प लिया है। उनका यह पहल समाज में एक सकारात्मक बदलाव की ओर एक कदम और बढ़ता हुआ दिखता है, ताकि कोई भी बेटी आर्थिक तंगी के कारण अपने जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित न रहे।

इस पहल के तहत, अत्यंत आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे साहेबगंज निवासी परमानंद रॉय की मदद की गई। इनकी दो बेटियां विवाह योग्य हैं। परमानंद रॉय की एक बेटी का विवाह 06 मार्च 2025 को तय हुआ है, जब सुरेश कुमार शुक्ला को इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत परमानंद रॉय को अपने घर बुलाया और ₹21,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस नेक कार्य के दौरान बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह और भगवानपुर शाखा अध्यक्ष शिव कुमार सिंह भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।

पूर्व सैनिक सुरेश कुमार शुक्ला न केवल मुजफ्फरपुर सैनिक संघ के एक सक्रिय सदस्य हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, “बेटियां समाज की धरोहर हैं और उनका भविष्य संवारना हम सबका कर्तव्य है। एक समृद्ध और सशक्त समाज की नींव बेटियों की खुशहाली और शिक्षा पर टिकी होती है।”

सुरेश कुमार शुक्ला का यह प्रयास उन सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक है जो समाज में बदलाव लाने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि सच्ची सेवा और समर्पण केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से सिद्ध होती है।