पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का लखीसराय दौरा, कई कार्यक्रमों का आयोजन
- Post By Admin on Apr 16 2025

लखीसराय : बुधवार की शाम पूर्व सांसद जहानाबाद और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का आगमन लखीसराय जिले की धरती पर होने जा रहा है। उनके स्वागत हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
17 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे लखीसराय प्रखंड के नगर परिषद इंग्लिश वार्ड नंबर - 02 स्थित सामुदायिक सह विवाह भवन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद, सुबह 10 बजे चंद्रवंशी जी सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में रथ भ्रमण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1 बजे, सूर्यगढ़ा बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सुबह 11 बजे सूर्यगढ़ा प्रखंड के मुस्तफापुर हनुमान मंदिर चंद्रवंशी टोला में भी बैठक होगी।
18 अप्रैल 2025 को, चंद्रवंशी जी बड़हिया प्रखंड का दौरा करेंगे और बैठक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस अवसर पर, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित नेतागण* से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रथ भ्रमण कार्यक्रम को शोभा प्रदान करें।
कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए शिव शंकर राम, उपसभापति नगर परिषद लखीसराय और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, जदयू लखीसराय ने सभी को आमंत्रित किया है।