पूर्व विधायक यदुवंश प्रसाद सिंह की पत्नी का निधन
- Post By Admin on Nov 02 2024

लखीसराय : स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. यदुवंश प्रसाद सिंह की पत्नी सिया देवी का 99 वर्ष में शुक्रवार की सुबह हृदय गति रुक जाने पर मृत्यु हो गई l पूर्व विधायक की पत्नी अपने पीछे दो चिकित्सक पुत्र डॉ. हिमकर और डॉ. धीरेन्द्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं l उनके निधन की खबर पाकर सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की अंतिम दर्शन करने को लेकर लगातार उनके पैतृक आवास पत्तनेर पहुंचने पर तांता लगा रहा l प्रमुख रूप से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार आदि अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे l वहीं बड़हिया नगर परिषद के सभापति डेजी देवी के प्रतिनिधि जदयू नेता सुजीत कुमार बड़हिया कॉलेज घाट पर उनके दाह संस्कार कार्य में शामिल हुए l इधर स्थानीय ग्रामीण जिला परिषद सदस्य अमित कुमार चीकू, समाजवादी नेता शिव कुमार बरबीघा आदि ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है l