कांटी के दर्जनों सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सौंपा ज्ञापन

  • Post By Admin on Feb 17 2025
कांटी के दर्जनों सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी क्षेत्र की जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने आज ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर वी. राजेंद्र से मुलाकात की। उन्होंने सचिवालय स्थित अपर मुख्य सचिव के कार्यालय में कांटी क्षेत्र की तीन दर्जन से अधिक प्रमुख सड़कों के सुधार के लिए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इन सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग की गई है, ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा हो सके।

अजीत कुमार ने बताया कि कांटी क्षेत्र की अधिकांश सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, जिससे गांववासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों का जीर्णोद्धार राज्य सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने इस संदर्भ में ज्ञापन में विशेष रूप से 30 से अधिक जर्जर सड़कों का उल्लेख किया, जिनका सुधार शीघ्रता से किया जाना जरूरी है।

अपर मुख्य सचिव डॉक्टर वी. राजेंद्र ने ज्ञापन पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि वे इन सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए प्राथमिकता के आधार पर राशि आवंटित करेंगे और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कराएंगे। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि ज्ञापन में उल्लिखित सभी सड़कों की स्थिति का तत्काल मूल्यांकन किया जाए और उचित कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन में जिन सड़कों का उल्लेख किया गया, उनमें कोल्हुआ चौक से हरी साह चौक, नरसंडा चौक से पकड़ी बांध, बैरिया रेलवे गुमटी से चकमुरमुर चौक, साईन बृजलाल मुख सड़क से मैसाहां, साईन नीम चौक से गोपालापुर बाजार, मधुकर छपरा शिव शंकर चौक से मधुकर छपरा स्कूल, शेरना चौक से कुशी हरपुर रमणी स्कूल, जगदंबा नगर से जगदंबा नगर मठ जाने वाली सड़क, छपरा काली मंदिर से कपरपुरा रेलवे स्टेशन, दामोदरपुर पुल से शेरूकाही चौक, रकसा चौक से गोपालापुर बाजार, रोशनपुर कांटा से पानापुर होते हुए बांगरी बाजार, सदादपुर चौबे टोला से बैरिया रेलवे गुमटी, कांटी एन एच 28 से ढ़ेमहा रामपुर, एन एच 28 हरि सिंह हाई स्कूल से कलवारी बांध, धमौली पांडे टोला से नरसंडा चौक, नरियार पानापुर से विरपुर पंचवटी चौक और भिमलपुर चौक से झिटकांही मधुबन होते हुए बड़कागांव शामिल हैं।