मड़वन में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने ग्रामीणों से की मुलाकात, अन्याय के खिलाफ संघर्ष का किया आह्वान
- Post By Admin on Feb 10 2025

मुजफ्फरपुर : "जुल्म और अत्याचार के खिलाफ अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे," यह बात पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने रविवार को मड़वन प्रखंड के विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान कही। उन्होंने झखरा, नवादा और मधुबन में ग्रामीणों से मुलाकात की और आपसी सद्भाव, भाईचारा मजबूत करने और हक-हकूक की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।
सभा को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि वे उनके सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बदलते समय में हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब हितैषी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का संकल्प है कि हर गरीब परिवार का उत्थान हो, उन्हें सम्मान मिले और उनका जीवन स्तर सुधरे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश ठाकुर, भोला साह, अवधेश प्रसाद यादव, राजदीप शाह, राजकुमार शाह, विनय कुमार, दिलीप ठाकुर, राजीव कुमार, संजीव कुमार महतो, मनीष कुमार, राजगीर यादव, छलिया देवी, मिथिलेश कुमार राम, रंजीत कुमार यादव और सुरेश शाह सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे और जनता से एकजुट रहने की अपील की।