मुजफ्फरपुर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की 13वीं शाखा का गठन, सिलौत में आयोजित हुई बैठक
- Post By Admin on Feb 23 2025

मुजफ्फरपुर: पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर की 13वीं शाखा के गठन को लेकर सिलौत वासुदेव ग्राम में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पूर्व वायु सैनिक सतीश कुमार शर्मा के आवासीय परिसर में संपन्न हुई, जिसमें सिलौत और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व सैनिक सेवा परिषद मुजफ्फरपुर के संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने की। उन्होंने शाखा गठन की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर संगठन बनने से क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को अपनी समस्याओं के समाधान में सहायता मिलेगी। परिषद के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित पूर्व सैनिकों को ईसीएचएस, स्पर्श, डीएसपी खाता, नॉमिनेशन, एलटीए (लाइफ टाइम एरियर्स), बिहार सरकार की पूर्व सैनिक कल्याण योजनाओं और अन्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक के दौरान ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने परिषद की 13वीं शाखा 'सिलौत' के गठन का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया, जिसमें हवलदार प्रमोद कुमार मिश्रा को अध्यक्ष और सार्जेंट सतीश कुमार शर्मा को सचिव सह कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर कई पूर्व सैनिक और जिला परिषद के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें रामकुमार शर्मा, रविंद्र मिश्रा, इंद्रमोहन ठाकुर, विश्वनाथ मिश्र, धर्मनाथ मिश्र, नागेंद्र शर्मा, गिरीश शर्मा, बलराम मिश्रा, शिवचंद्र मिश्रा, महादेव शर्मा, सुबोध मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा समेत कई पूर्व सैनिक शामिल थे। वहीं, जिला महासचिव बीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ वायु सैनिक आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार और कटरा शाखाध्यक्ष अरविंद कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिकों ने नई शाखा के गठन पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया ।