डायट में शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू, 202 शिक्षक होंगे शामिल

  • Post By Admin on Feb 17 2025
डायट में शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू, 202 शिक्षक होंगे शामिल

लखीसराय : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के निदेशक के निर्देशानुसार लखीसराय के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 17 से 21 फरवरी तक शिक्षकों की पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से रामगढ़ चौक और सूर्यगढ़ा प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले कुल 202 शिक्षकों के लिए है।

शिक्षा विभाग की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीप्ति ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिक्षकों को आदेश दिए गए हैं। संबंधित शिक्षकों को पहले ही विद्यालय के शैक्षणिक कार्य से विरमित कर दिया गया है ताकि वे इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकें। एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण शुरू होने से एक दिन पहले डायट लखीसराय में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

यह प्रशिक्षण कार्यशाला विशेष रूप से एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी और नुमेरसी) और निपुण कार्ड माड्यूल पर आधारित होगी। विभाग ने इस प्रशिक्षण के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जिससे शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री और विधियों से परिचित कराया जाएगा।