डायट में शिक्षकों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू
- Post By Admin on Feb 18 2025
.jpg)
लखीसराय : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार से राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार प्राथमिक शिक्षकों का पांच दिवसीय एफएलएन कार्ड आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई। इस कार्यशाला का उद्घाटन डायट लखीसराय की प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी, प्रशिक्षण प्रभारी व्याख्याता सुषमा कुमारी, स्मृति राज, मोहम्मद वासिक, डॉ. मनीषा प्रसाद और डॉ. रविंदर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला की शुरुआत प्रातः योगाभ्यास से की गई और महिला शिक्षकों के लिए स्कूटी परिचालक से संबंधित प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों के बीच मजबूती से स्थापित करना है।
मुख्य प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से एफएलएन कार्ड का उपयोग करते हुए शिक्षकों को नवीनतम तकनीक से अवगत कराया जा रहा है, जिससे वे अपनी शिक्षण विधियों को और बेहतर बना सकेंगे। यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा, जिससे उनकी तकनीकी दक्षता में सुधार होगा।
एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में जिले के रामगढ़ चौक और सूर्यगढ़ा प्रखंड के कक्षा एक से पांचवीं तक के 202 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में एफएलएन निपुण कार्ड माड्यूल आधारित पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से शिक्षकों को अपनी शैक्षिक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी और वे बच्चों को बेहतर तरीके से सिखा सकेंगे, जो भविष्य में शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा।